Dhoni पर भड़के CSK Fans! IPL का मजाक बना दिया! RCB vs CSK IPL 2025
दोस्तों क्या भारत के महानतम कप्तान इस
बात को भूल गए कि क्रिकेट से बड़ा कोई
क्रिकेटर नहीं है खेल से बड़ा कोई खिलाड़ी
नहीं होता क्या धोनी ने यह सोच लिया है कि
अपुन ही भगवान है
धोनी ने आखिरकार आईपीएल का क्यों मजाक बना दिया अगर ऐसे मजाक
बनाना है तो भैया रिटायरमेंट ले लीजिए
क्रिकेट पर कोई एहसान नहीं कर रहे माना कि
आपके फैंस करोड़ों में हैं जो आपकी एक झलक
पाने को बेताब रहते हैं आप नेट प्रैक्टिस
भी करने उतरते हैं तो हजारों की भीड़ आ
जाती है लेकिन आईपीएल का मजाक मत बनाइए उन
फैंस की भावनाओं के साथ खिलवाड़ मत करिए
आईपीएल की एक ब्रांड वैल्यू है अगर धोनी
ऐसे मजाक करते हैं तो टूर्नामेंट पर असर पड़ता है
आज जो धोनी ने किया है सीएसके के टीम मैनेजमेंट ने किया है वह शर्मसार करने
वाला है अगर धोनी को खेलना नहीं है तो
क्रिकेट फैंस की भावनाओं के साथ खिलवाड़
नहीं करना चाहिए टाटा बाय-बाय बोलकर
मेंटोर बन जाइए अगर ड्रेसिंग रूम में खड़े
होकर पिक्चर खिंचवाने के लिए ही मैच खेलते
हैं इस अंदाज में शैडो प्रैक्टिस करते हैं
कि मानो मैच जिताएंगे चार पांच विकेट
गिरने के बाद तो कम से कम आएंगे जब एवरेज
12 13 का होगा तो धोनी आकर मैच का पासा पलट देंगे इस तरह की उम्मीद धोनी के फैंस
रखते हैं क्रिकेट फैंस रखते हैं लेकिन
धोनी कैमरे के आगे ऐसे पोछ देते दिखाई दिए
आज आरसीबी के खिलाफ जब मैच चल रहा था तो
यह ड्रेसिंग रूम की तस्वीरें आप देखिए
धोनी शैडो प्रैक्टिस कर रहे हैं अपने
बल्ले के साथ इसके अलावा कभी पैड के साथ
खड़े हो जाते हैं बैठते कभी नहीं खड़े
रहते हैं एकदम से रजनीकांत वाले स्टाइल
में खड़े रहते हैं और क्रिकेट फैंस उम्मीद
करते हैं कि धोनी करिश्मा करेंगे लेकिन
धोनी क्या करते हैं ऐसी तस्वीरें सामने
आती रहती हैं बल्लेबाज आउट होता रहता है
और धोनी कहते हैं कि भैया जडेजा अब तू चला
जा जब एक और बल्लेबाज आउट हुआ तो कहा कि
अश्विन भैया तू चला जा 16 का रिक्वायर्ड रन रेट है क्या अश्विन ने अपने क्रिकेट
करियर में कोई करिश्मा किया है कभी क्या
ऐसा कोई मैच जिताया है जिसमें रिक्वायर्ड
रन रेट 16 के करीब पहुंच गया हो और अश्विन
ने मैच का पासा पलट दिया हो धोनी ने ऐसे
कारनामे किए हैं तो वहां पर धोनी का जाना
बनता था सब हैरान है कि आखिरकार धोनी
क्यों नहीं गए और ऐसा पहली बार धोनी ने
नहीं किया है पिछले दो सीजन में कई बार
धोनी ने ऐसा किया है कि बहुत नीचे बैटिंग
करने आते हैं क्या खुद पर भरोसा नहीं है क्या एकआध मारने का ही कॉन्फिडेंस है
लंबी पारी खेलने का कॉन्फिडेंस नहीं है अगर कॉन्फिडेंस नहीं है तो फिर रिटायरमेंट
ले लीजिए क्या धोनी सिर्फ आईपीएल में इस
बात को लेकर खेलते हैं कि भैया जब मैच
काबू से बाहर चला जाएगा तब आकर कुछ
लगा देंगे फैंस खुश हो जाएंगे कि देखिए
धोनी इस उम्र में भी लगाता है तो इस
बात की अगर बात है तो भैया आजकल लेजेंड
क्रिकेट लीग भी चलती है वहां पर भी बहुत
सारे सीनियर खिलाड़ी खेलते हैं युवराज
सिंह भी खेलते हैं सचिन तेंदुलकर भी खेले
थे अभी तो वहां पर आप अपने दिखाइए
वहां पर लगाइए जो क्रिकेट फैन सिर्फ
आपका एक आध देखने के लिए मैच देखते
हैं वो वहां पर जाकर आपका मैच देख सकते
हैं लेकिन जब धोनी आईपीएल में ऐसा कर रहे हैं तो ये आईपीएल का मजाक बनाना है यह खेल
का मजाक बनाना है और इस बात को लेकर सब
हैरान है मीम बन गए हैं मीम्स की बाढ़ आ
गई है आज धोनी ने जो किया उसे लेकर मजाक
बन गया है हालांकि धोनी ने मेरा मानना है
कि आज क्रिकेट का मजाक बनाया है दोस्तों
जब धोनी ने अश्विन को ऊपर भेजा और नंबर नौ
पर बैटिंग करने आए तो इरफान पठान क्या
कहते हैं मैं कभी इस बात का फेवर नहीं कर
सकता कि धोनी नंबर नौ पर बैटिंग करें यह
टीम के लिए कोई आइडियल बात नहीं है इसके
अलावा हर्षा भोगले भी हैरानी जताते हैं कि
धोनी नंबर नौ पर जो कमेंट्री कर रहे थे
सिद्धू हो आकाश चोपड़ा हो सबके मुंह खुले
रह जाते हैं जब रिक्वायर्ड 100 का था और
धोनी ने भेज दिया अश्विन को उसके बाद मीम
कैसे बन गए क्रिकेट फैंस क्या चटकारे ले
रहे हैं हालांकि चटकारों में दर्द भी दिखाई देता है कि धोनी के लिए बस क्या यही बाकी रह गया था कि सपोर्ट स्टाफ को भी भेज
देते पूछ लेते कि भैया क्या आपको भी
बैटिंग करनी है यह मीम बन रहे हैं कि भैया
सपोर्ट स्टाफ को पूछते धोनी क्रिकेट
खेलोगे क्या बाकी टीम के खिलाड़ियों पर
मीम बन रहे हैं कि भैया तुम लोग आगे चलो
मैं एक घंटे में आता हूं यह धोनी सीएसके
के बाकी बैट्समैन को बोलते हैं एक क्रिकेट
फैन लिखते हैं कि भैया एमएस धोनी सिर्फ दो
सिचुएशन में आजकल बल्लेबाजी करने आते हैं
या तो मैच ऑलरेडी हाथ से निकल गया है या
फिर टीम ऑलरेडी जीत के करीब है वहां पर
आखिरी कुछ रन बनाने आते हैं धोनी इसके बाद
दोस्तों मीम एक और कमाल का है यह देखिए
धोनी को इस अंदाज में ट्रोल किया जा रहा है धोनी ने जब आखिर में कुणाल पांड्या के
एक ओवर में दो लगाए तो फैंस ने इस
तरह सेलिब्रेट किया इस तरह के मीम बनाए जा
रहे हैं बड़ा मजेदार मीम है जरा
देखिए यह मारा धोनी ने और फिर
सीएसके के जो कट्टर फैन है उन्होंने इसी
अंदाज में सेलिब्रेट किया धोनी के
को और खुश हो गए कि टीम हारी तो हारी कोई
बात नहीं धोनी ने दो तो लगा दिए
दोस्तों क्या उन दो का अचार डालना
है आजकल बहुत चौके लगते हैं क्या
बड़ी बात कर दी अगर ऐसे ही एंटरटेन करना
है तो यह मजाक बन जाता है खेल का और
आईपीएल का धोनी के कट्टर फैन क्या कहते हैं यह धोनी के कट्टर फैन लिखते हैं कि
पहली बार ऐसा है कि मैं धोनी की बैटिंग
देखना पसंद नहीं करता यह कोई मैटर नहीं
करता कि वह कितने लगाते हैं वो कहते
हैं कि पहली बार मैंने ऐसा महसूस किया और
ऐसे पोस्ट की बाढ़ आ गई है सोशल मीडिया पर
धोनी के फैंस भी इस बात को लेकर हर्ट हैं
कि आखिरकार धोनी ने हमारी भावनाओं के साथ
ऐसा खिलवाड़ क्यों किया दोस्तों धोनी ने
जब खेल का मजाक बनाया तो आरसीबी वालों ने
भी उनका मजाक बना दिया धोनी जब बैटिंग
करने आए तो टेस्ट मैच टाइप की फील्डिंग
लगा दी क्लोजिंग फील्डर लगा दिए आखिर के
https://tradinnews.com/wp-admin/post.php?post=151&action=edit#
ओवर्स में ऐसी फील्डिंग कभी देखने को मिलती है एक बार गौतम गंभीर ने भी धोनी के
साथ ऐसा ही किया था आज रजत पाटीदार ने ऐसा
कर दिया क्योंकि धोनी खुद खेल का मजाक बना
रहे थे तो फिर ऐसा मजाक भी चलता है
हालांकि धोनी के बिल्कुल कट्टर वाले फैन
अपने दिल को इस बात को लेकर तसल्ली दे
सकते हैं कि धोनी सीएसके की तरफ से सबसे
ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए 16
गेंद में जो 30 रन उन्होंने बनाए इसी के
साथ उन्होंने रिकॉर्ड बना दिया है नॉट आउट
रहे एवरेज भी बढ़ गया होगा स्टैट्स अच्छे
हो गए टीम हार गई क्या यह चलता है दोस्तों
क्या धोनी को ऐसा करना चाहिए क्या धोनी को
खुद से खेल से बड़ा समझना चाहिए दोस्तों
अगर धोनी ऐसा करते हैं तो इस बात के मायने
यह हैं कि धोनी सिर्फ अपनी ब्रांड वैल्यू
के लिए खेलते हैं दोस्तों अगर धोनी अश्विन https://tradinnews.com/?p=124
और जडेजा से नीचे बैटिंग करने आते हैं तो फिर इसके मायने यह हैं कि धोनी सिर्फ अपना
ब्रांड बनाए रखने के लिए खेलते हैं सिर्फ
अपनी तस्वीरें खिंचाने के लिए खेलते हैं
दोस्तों धोनी को अगर लगातार ऐसा ही करना
है आकर तीन-चार बॉल ही खेलनी है एक आध
लगाकर ही एंटरटेन करना है तो
क्रिकेट को टाटा बाय-बाय नमस्ते बोलकर या
तो मेंटोर बन जाना चाहिए बाकी युवा
खिलाड़ियों को मौका ही देना है आपको
बैटिंग ही नहीं करनी है तो भैया प्लेइंग
11 में क्यों खेलते हो यह बात ठीक है कि
आपकी विकेट कीपिंग आज भी शानदार है लेकिन
आपका प्राइमरी काम है बैटिंग करना वो धोनी
जिसे क्रिकेट फैंस इस बात के लिए जानते आए
हैं कि लंबे-लंबे लगाकर मैच का पासा
पलट देते हैं वो कायर की तरह ड्रेसिंग रूम
में बैठा रहे यह अच्छा नहीं लगता धोनी के
फैंस का इस बात ने दिल तोड़ दिया है कि
अगर धोनी को खेलना ही नहीं है तो भैया
प्लेइंग 11 में शामिल क्यों हो आप धोनी की
इस कायरता को लेकर क्या सोचते हैं इसके
पीछे क्या प्लानिंग है अगर धोनी को बैटिंग करने नहीं आना तो क्या धोनी को अब
रिटायरमेंट ले लेना चाहिए दोस्तों यह बात
ठीक है कि हर किसी की मर्जी है कि उसको कब
रिटायरमेंट लेनी है जब तक बल्ला चलता रहे
फॉर्म चलती रहे अच्छी विकेट कीपिंग करते
रहें धोनी खेल सकते हैं इस बात में कोई
बुराई नहीं है लेकिन अगर आप खेल से
खिलवाड़ करते हैं आप चेन्नई सुपर किंग्स
के फैंस के साथ खिलवाड़ करते हैं आप
आईपीएल के साथ खिलवाड़ करते हैं तो यह
खिलवाड़ बंद होना चाहिए इससे आप अपनी फैन
फॉलोइंग भी खोते हो क्रिकेट फैंस आज काफी
हर्ट हैं और मजाक उड़ाने वाले ठीक है बहुत https://youtu.be/QWQ-EUan_q8?si=poCZs_ZS597Ejw_l
सारा भारत में ऐसा चलता है कि कोई रोहित शर्मा का फैन है कोई विराट कोहली का फैन है कोई धोनी का फैन है इनका आपस में सोशल
मीडिया बोर भी चलता है कई लोगों को मजा भी
आता है कि देखिए आज धोनी का मजाक बन गया
लेकिन दोस्तों आज जो धोनी ने किया वो
थोड़ी गंभीर बात है जो धोनी के अपने फैन
हैं हर ग्राउंड पर धोनी को होम ग्राउंड
जैसा माहौल मिलता है उतना प्यार पब्लिक
करती है धोनी से ऐसे में धोनी खुद को
भगवान सोचते हुए अगर खेल से खिलवाड़
करेंगे तो यह सरासर गलत बात है और यह गलत
बात आईपीएल की ब्रांड वैल्यू पर असर डाल
सकती है इसीलिए सीएसके को धोनी को खुद इस
बात को गंभीरता से लेना चाहिए और खेल को
खेल बने रहने दीजिए उसके साथ खिलवाड़ नहीं
करिए महेंद्र सिंह धोनी भारत के सबसे
महानतम कप्तान मैं मानता हूं कि वाइट बॉल
क्रिकेट में उन्होंने जो किया है वो
लाजवाब है लेकिन अगर इस उम्र में आकर वो
ऐसा करते हैं तो वह खेल का मजाक बनाना है
आप धोनी के इस तरह खेल का मजाक बनाने को
लेकर क्या सोचते हैं कमेंट बॉक्स में अपनी
राय जरूर दें साथ ही देखते रहिए पब्लिक