टीम India की टी 20 वर्ल्डकप टीम से Pant की छुट्टी तो Ishan Kishan और Shreyas Iyer की वापसी!

टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप
टी20 टीम से ऋषभ पंत की कर दी गई है
छुट्टी गंभीर सिलेक्टर्स ने कर लिया है
सबसे बड़ा फैसला तो ईशान किशन और अय्यर की
टीम इंडिया में हो गई है वापसी आखिरकार
कैसे ऋषभ पंत की छुट्टी हुई है और क्या
फैसला गंभीर और सिलेक्टर्स ने मिलकर के
लिया है ये सब कुछ हम आपको बताने वाले हैं
इस वीडियो में वीडियो पूरा देखिएगा पसंद
आए तो लाइक कीजिएगा शेयर करिएगा दोस्तों
में और चैनल पर पहली बार आए हैं तो क्रिक
रोस्ट की फैमिली में सब्सक्राइब का बटन
बा करके अभी शामिल हो जाइएगा चलिए वीडियो
को शुरू करते हैं
आप सबको पता है कि IPL 2025 के हर मुकाबले में रोमांच अपने चरम सीमा पर है लगातार हर मैच में रनों की
बौछार हो रही है बारिश हो रही है और ऐसे
में कुछ खिलाड़ियों पर निगाहें हैं जैसे
कि विकेटकीपर्स के अगर स्लॉट की बात करें
तो के एल राहुल ईशान किशन ऋषभ पंत यह वो
प्लेयर्स हैं जिन पर की निगाह भारतीय
सिलेक्टर्स और गौतम गंभीर की बनी हुई है
क्योंकि ये वही प्लेयर्स हैं जिनकी
दावेदारी सबसे ज्यादा है टी20 वर्ल्ड कप
और एशिया कप टी20 में टीम में टीम का
हिस्सा होने के लिए अब अगर देखा जाए तो
पिछला जो टी20 सीरीज टीम इंडिया ने खेला
था उसमें विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन
थे बल्कि अगर देखें तो वहां पर ऋषभ पंत को
चुना भी नहीं गया था इसका मतलब यह है कि https://tradinnews.com/wp-admin/post.php?post=60&action=edit
जितेश शर्मा जैसे भी विकेटकीपर को टीम में लाया गया था लेकिन टीम अब संजू सैमसन के
साथ ही जाना उचित समझ रही है लेकिन पिछले
सीरीज के अंदर में सैमसन ने खराब
परफॉर्मेंस किया जिसकी वजह से उनके ओपनिंग
स्लॉट पर डेंट पड़ता हुआ नजर आया और
अभिषेक शर्मा ने शानदार परफस करके अपनी
जगह तो टीम के ओपनर के तौर पर पक्की कर ली
लेकिन बतौर विकेटकीपर भी संजू सैमसन अगर
मान लीजिए ओपनिंग में जगह नहीं बना पाते
हैं तो बतौर विकेटकीपर भी उनकी जगह बनती
नजर आती है क्योंकि वो किसी भी नंबर पर
बैटिंग करके टीम के लिए अच्छे रन बना सकते हैं ऐसे में IPL 2025 के बाद भारत को सीधे
जो अगला टी20 असाइनमेंट खेलना है वह
बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है जब भारतीय
टीम इंग्लैंड के खिलाफ में पांच टेस्ट मैच
की सीरीज खेल के लौटेगी उसके बाद
बांग्लादेश दौरे के ठीक बाद भारत को एशिया
कप में हिस्सा लेना है अब उस एशिया कप का
जो फॉर्मेट है वो टी20 में होगा और माना
ये जा रहा है कि एशिया कप टी20 के फॉर्मेट
में जब होगा उसमें वही टीम इंडिया खेलेगी
जो टीम इंडिया अगले साल 2026 के टी20
वर्ल्ड कप खेलने के लिए उतरेगी ऐसे में उन खिलाड़ियों के लिए ज्यादा जरूरी हो जाता
हैl में परफॉर्मेंस करना जो अपनी दावेदारी
को और तगड़ा करना चाहते हैं मसलन अगर आप
देखेंगे तो अलग-अलग स्लॉट्स के लिए लड़ाई
तो चल ही रही है लेकिन विकेटकीपर के लिए
विकेटकीपर के रोल के लिए अभी सबसे ज्यादा
जो है उगापो वाली स्थिति है तो आखिरकार वो
कौन से प्लेयर हैं जिनके बीच में लड़ाई चल
रही है कौन रेस में सबसे आगे है और क्यों
ऋषभ पंत को अब T20 की वर्ल्ड कप टीम और
एशिया कप टी20 टीम में नहीं चुना जाएगा और
कैसे ईशान किशन और अय्यर को टीम में लिया
जाएगा ये सब कुछ हम आपको बताने वाले हैं
दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं कि इस
बार आपके स्टाइल से मिलताजुलता वो कौन सा
प्लेयर है जो इस आईपीएलl में खेल रहा है और आपके पास मौका होगा साइन किया हुआ
बल्ला प्राप्त करने का परी मैच स्पोर्ट्स
आपके लिए लेकर के आए हैं एक ऐसा स्पेशल
क्विज जहां पर आप हिस्सा लेकर के करंट
आईपीएल में खेल रहे प्लेयर का साइन किया
हुआ बल्ला प्राप्त कर सकते हैं परी मैच
स्पोर्ट्स इंस्पायर्ड है चैंपियन से जो
अपनी क्षमता को पुश करते हैं और बड़े
चुनौती को स्वीकार करते हैं अब आपके पास
भी मौका है यह जानने का कि आखिरकार वो कौन
सा प्लेयर है जिसका स्टाइल आपके जैसा है
लेकिन जल्दी कीजिए यह कॉन्टेस्ट कुछ ही
समय के लिए है पिन कमेंट में दिए हुए लिंक
के थ्रू आप जाइए क्विज में हिस्सा लीजिए
और आपके पास मौका होगा आईपीएल में साइन किया हुआ बल्ला प्राप्त करने का आप सबको
पता है कि ईशान किशन को जब टीम इंडिया से
बाहर किया गया था टी20 टीम से 2022 के
वर्ल्ड कप से पहले उसके पहले ईशान किशन
बतौर सलामी बल्लेबाज जबरदस्त फॉर्म में थे
ईशान के पास में यह भी एक्सपीरियंस है कि
वो कहीं भी किसी भी नंबर पर बैटिंग कर
सकते हैं उसके बाद उनको वनडे से ही बाहर
कर दिया गया जबकि वनडे में उन्होंने 200
रन बनाए थे लेकिन उसके बावजूद ईशान किशन
अब अपना जो खेल जारी रखते नजर आ रहे हैं
एसआरएच के लिए पहले ही मुकाबले में ईशान ने जो शतकीय पारी खेली वो इस बात की गवाही दे रहा है कि चाहे ईशान ओपनिंग करें चाहे
नंबर तीन खेलें चाहे नंबर पांच खेलें ईशान
का परफॉर्मेंस नहीं बिगड़ने वाला है यानी
ईशान ने अपनी दावेदारी ठोक दी है उसके बाद
संजू सैमसन ने भी शानदार पारी खेली उसी
मुकाबले के अंदर में यानी अगर ये दोनों
खिलाड़ी अगर लगातार अच्छा खेलेंगे तो इनकी
दावेदारी सबसे ज्यादा मजबूत होती है बतौर
विकेटकीपर जबकि ऋषभ पंत की बात करें तो
ऋषभ पंत के पास में भी अभी 13 मुकाबले और
होंगे अपने आप को साबित करने के लिए कि वो
टी20 में खेल पाएंगे या नहीं क्योंकि टी20 https://tradinnews.com/?p=89&=1
के विकेटकीपर के तौर पे कहीं ना कहीं वो विश्वास गौतम गंभीर का खो चुके हैं इवन
वनडे में भी ऋषभ पंत को जगह नहीं मिल रही
है ऐसे में ऋषभ पंत पर दबाव ये है कि वो
बाकी बचे हुए मैचेस में जबरदस्त
परफॉर्मेंस करें सिर्फ कप्तानी और विकेट
कीपिंग से टीम में जगह नहीं बनने वाली
क्योंकि विकेट कीपिंग ईशान भी बेहतर करते
हैं और सैमसन भी बेहतर करते हैं ऐसे सूरत
में अपने पहले मुकाबले में इस सीजन के छह
गेंदों में शून्य पर आउट होने के बाद ऋषभ
पंत पर तलवार और ज्यादा लटक गई है वहीं
अगर बात करें तो सैमसन ईशान और पंत के
अलावा एक प्लेयर और है जिसको कि टी20 में
कमबैक करना है और माना यह जा रहा है कि
श्रेयस अय्यर का कमबैक होता हुआ नजर भी
आएगा क्योंकि श्रेयस अयर ने जिस तरीके से
परफॉर्मेंस किया है हालेल दिनों में जो
उनका परफॉर्मेंस रहा है उसको देख के आप यह
कह सकते हैं किhttps://tradinnews.com/?sitemap=post&sitemap_n=
अय्यर के टीम इंडिया में वापसी तय हो गई है क्योंकि आईपीएल ही वो फॉर्मेट है जहां पर कि आप अपने परफॉर्मेंस
को बताओगे पहले मैच के दौरान गुजरात के
खिलाफ में अय्यर की 97 रन की पारी जो
नाबाद रही शतक के पहले टीम को तरजीह दिया
हाल ही में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जितवा
चुके हैं वन डे वर्ल्ड कप 2023 में 500
प्लस रन थे उनके यानी कि श्रेयस अयर अभी
अपने करियर के सबसे शानदार फॉर्म में चल
रहे हैं तो मौका यह बनता है कि सिलेक्टर्स
जो है और गौतम भी ये निगाह बना के रखे हैं
और इसमें कहीं कोई दो राय नहीं कि जैसे
वनडे में गंभीर ने वापसी करवाई थी अय्यर
की वैसे ही टी20 में भी अय्यर की वापसी हो
जाएगी ईशान किशन पर भी फोकस रहेगा ईशान और
सैमसन आपके दो विकेटकीपर टीम इंडिया के
अंदर में रहने वाले हैं लेकिन इस इनके आने
से ऋषभ पंत का पत्ता साफ हो जाएगा क्योंकि
जिस तरीके से ऋषभ पंत आड़े बल्ले से आड़े
तिरछ से खेलते हैं कहीं ना कहीं वो
लापरवाही उनकी उनके ऊपर ही भारी पड़ रही
है तो ऐसे में देखना होगा कि अब क्या कुछ
होता है लेकिन कहीं ना कहीं जो हमारे पास
जानकारी उसके मुताबिक सिलेक्टर्स और कोच
गौतम गंभीर ये मन बना चुके हैं कि आई आपके
ईशान किशन और संजू सैमसन आपके दो
विकेटकीपर होंगे वर्ल्ड कप के लिए और
https://youtu.be/gbypBHTjcrI?si=MPb3BYiV2GqrAAgs
एशिया कप टी20 के लिए और ऐसे ही परफरेंस आगे भी जारी रखना पड़ेगा इन दोनों
प्लेयर्स को वहीं अय्यर भारतीय टीम के
नंबर तीन के लिए अपनी दावेदारी ठोक चुके
हैं अब देखना होगा कि चयनकर्ता क्या फैसला
करते हैं आप क्या सोचते हैं वो जरूर कमेंट
करके बताइएगा वीडियो को लाइक कीजिएगा शेयर
करिएगा दोस्तों में और चैनल पर पहली बार
आए हैं तो सब्सक्राइब कर लीजिएगा और हां
समय बीतता चला जा रहा है तो इस मौके को मत
गवाइए जानिए कि आखिरकार आपके जैसे स्टाइल
वाला कौन सा प्लेयर आईपीएलl में खेल रहा
है और आपके पास मौका होगा आईपीएलl का साइन
किया हुआ बल्ला जीतने का बड़ा ही सिंपल है
telegram के जरिए आपको हंट में हिस्सा
लेना है जिसका कि लिंक हमने पिन कमेंट में
दिया हुआ है और वहां पर जाकर के आप अपने
इस क्विज में हिस्सा ले सकते हैं यह
कॉन्टेस्ट लेकर आया है परी मैच स्पोर्ट
जहां चैंपियंस इंस्पायर्ड होते हैं और
इनाम आपका इंतजार कर रहे हैं तो इससे पहले
कि देर हो जाए आप क्विज में हिस्सा लीजिए
और एक साइन किया हुआ आईपीएल का इस बार का
बल्ला आपका हो सकता
3 thoughts on “टीम India की टी 20 वर्ल्डकप टीम से Pant की छुट्टी तो Ishan Kishan और Shreyas Iyer की वापसी!”