RR vs KKR IPL 2025 Match 6 Pitch Report: Barsapara Cricket Stadium Pitch Report| Guwahati Pitch
नम नमस्कार स्वागत है आप सभी का एक बार
फिर से आपके फेवरेट चैनल स्पोर्ट्स
फैक्टरियल में आपके साथ आपका भाई आपका
दोस्त लक्ष्य शर्मा जुड़ चुका है IPL 2025
की धांसू शुरुआत हो चुकी है एक से बढ़कर
एक मैच आपको देखने को मिल रहे हैं लेकिन
अब मैच देखने को तो मिल रहे हैं लेकिन दिल
की धड़कनें थोड़ी सी संभाल के रखिए
क्योंकि ये जो IPL 2025 के जो मैचेस हैं ना वो दिल की बीमारी वाले इंसानों के लिए
नहीं है पहली चीज़ आईपीएल झटका दे रहा है
दूसरी तरफ़ आपको झटका मैं भी दे रहा हूं
आपको यार डेली जिता रहा हूं भाई चाहे वह
My 11 सर्किल पर हो चाहे वो मैच
प्रेडिक्शन से हो हर तरीके से आपको जिता
रहा हूं अगर आपने जो डिस्क्रिप्शन में
हमारा Telegram लिंक है WhatsApp ग्रुप है
जॉइ कर रखा है तो आप जीत रहे हैं अगर जॉइ
नहीं कर रखा तो आप फिर अभी तक लाखों रुपए
का नुकसान करा चुके हैं और फिर My 11
सर्किल आपको एक से बढ़कर एक ऑफर दिए जा
रहा है एक से बढ़कर एक और अब टाटा आईपीएल
2025 में 26 मार्च को राजस्थान वर्सेस कोलकाता के बीच में मैच होगा और माय 11
सर्किल आपको सिर्फ ₹1 में मेगा कॉन्टेस्ट
खेलने का मौका दे रही है जी हां ₹1 में
मेगा कॉन्टेस्ट वो भी एक टीम से नहीं दो
से नहीं बल्कि तीन-तीन से और अगर आप जीत
जाते हैं तो आपको ₹3 करोड़ और Thar मिलेगी
भैया Thar मेरी फेवरेट है तो कैसे जीत
सकते हैं आप ये सारी चीजें मैं आपको आगे
वीडियो में बताऊंगा लेकिन सबसे पहले
बातचीत कोलकाता वर्सेस राजस्थान मैच के
बारे में कर लेते हैं यह मैच गुवाहाटी में
खेला जाएगा राजस्थान अपना पिछला मैच
एसआरएच से बहुत गंदे तरीके से हारी थी तो
कोलकाता का भी हाल कुछ ऐसा ही रहा था तो
क्या होगी दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग
11 पिच रिपोर्ट क्या कहती है हेड टू हेड रिकॉर्ड क्या कहते हैं म 11 सर्किल की
बढ़िया सी टीम क्या कहती है सब कुछ आपको
बताऊंगा वीडियो को लाइक करें चैनल को
सब्सक्राइब करें और सबसे पहले चलिए अब
बातचीत हम कर लेते हैं राजस्थान रॉयल्स की
यानी कि मेरी फेवरेट टीम में से एक
प्लेइंग 11 क्या हो सकती है तो राजस्थान
रॉयल्स की तरफ से आपको ओपन करते हुए नजर
आएंगे संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जैसवाल पहले मैच में बुरी तरीके से
फ्लॉप रहे थे संजू के बल्ले से अर्धशतक
आया लेकिन यशस्वी भी अगर कुछ रन बना देते
तो एसआरएच के खिलाफ वो 44 रन से हार नहीं
मिलती नितीश राणा ने भी डिसअपॉइंटमेंट
पूरी तरीके से आपको दी होगी रेयान पराग भी
केवल चार रन बनाकर आउट हो गए ऐसा नहीं है इन लोगों में दम नहीं है लेकिन बड़े स्कोर
के आगे यह बेदम हो गए थे ध्रुव जुरे ने
बहुत अच्छी पारी खेली थी 35 गेंद पे 70 रन
बनाए थे और अपनी टीम को एक बहुत अच्छी
स्थिति तक ले गए थे जीत तो बहुत दूर की
बात थी वैसे शिमरॉन हेटमायर ने भी अच्छी
पारी खेली चार लगाए शुभम दुबे
इन्होंने भी एक अतिशी पारी खेली 250 के
करीब की स्ट्राइक रेट से 42 43 रन की पारी
खेली इस मैच में मनिंदु हसरंगा की वापसी
हो सकती है क्योंकि जिस तरीके से पिछले
मैच में जोफ्रा आर्चर की पिटाई हुई है
उसके बाद जोफ्रा आर्चर अभी तक उस पिटाई से
उभरे नहीं होंगे तो बनिंदा हसरंग की वापसी हो सकती है महेश तिश्रा ने उस मैच में
अच्छी गेंदबाजी करी थी हालांकि पिटाई हुई
थी लेकिन दो विकेट मिले थे उसके बाद तुषार
देश पांडे और संदीप शर्मा तो ये है इस टीम
की क्या पॉसिबल प्लेइंग 11 सामने कौन है
सामने केकेआर की टीम है जो बहुत अच्छी दिख
रही थी लेकिन जैसे ही अजिंक्य रहणे आउट
हुए पारी ढह गई पूरी तरीके से आरसीबी के
खिलाफ तो केकेआर की साइड से आपको ओपन करते
हुए दिखाई देंगे क्विंटन डिकॉक और सुनील
नारायण सुनील नारायण ने भी एक अच्छी पारी खेली थी आरसीबी के खिलाफ क्विंटन डीकॉक
केवल चार रन बनाकर आउट हो गए थे अजिंक्य
राणे जब तक खेल रहे थे क्लास लग रहे थे
लेकिन जैसे ही आउट हुए उसके बाद तो ना
वेंकटेश अय्यर चले ना अंकश रघुवंशी चले
हालांकि उन्होंने 30 रन बनाए लेकिन 22 पे
30 का नाकाफ़ साबित हुए रिंकू सिंह का
बल्ला तो बहुत समय से चल ही नहीं रहा है
आंद्रे रसल भी ज्यादा कुछ कमाल कर नहीं
पाए रमनदीप सिंह गेंद और बल्ले दोनों से
फ्लॉप रहे स्पेंसन जॉनसन की खूब सारी हुई
पिटाई हर्षित राणा भी पिटे तो वरुण
चक्रवर्ती को भी छोड़ा नहीं विराट कोहली
ने तो कुल मिला के बातचीत करें तो उस मैच
में सुनील नारायण चले वरुण चक्रवर्ती चले
और अजिंक्य रहाणे चले 11 में से अगर आपकी टीम के तीन खिलाड़ी चल रहे हैं तो आपको
केवल एक चीज मिलेगी उसे कहते हैं हार हार
और हार तो दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग
11 हो गई अब ज़रा दोनों टीमों के बीच में
हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में बातचीत कर
लेते हैं तो अगर राजस्थान वर्सेस कोलकाता
के बीच में हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे
में बातचीत करें तो इन दोनों टीमों के बीच
में कुल 30 मैच हुए हैं जिसमें से 14 मैच
जीते हैं केकेआर ने 14 मैच जीते हैं आरआर ने और दो मैचों का नतीजा नहीं निकला है
यानी कि दोनों 50-50 पे है ना कोई एक मैच
आगे ना कोई एक मैच पीछे तो अब हेड टू हेड
रिकॉर्ड भी हो गए अब My 11 सर्किल का आपको
3 करोड़ वाला वो बता दूं बता ही देता हूं
चलो यार क्योंकि मैं खुद जीत रहा हूं बहुत
सारे लोग जीत रहे हैं तो आप क्यों उनसे
वंचित रहेंगे तो देखिए सबसे पहले अगर आप
नए यूजर हैं यानी कि आपने अभी तक My 11
सर्किल पे अपना अकाउंट नहीं बनाया है तो
डिस्क्रिप्शन में लिंक दे रखा है मैंने डाउनलोड कर लीजिए ठीक है कूपन कोड लगा
लीजिए मेक न्यू करके कोड भी लगा लिया आ
गया सारी चीज पूरा माय 11 सर्किल खुल गया
तो अब इसमें आप क्या कर सकते हैं कि ₹1
में तीन मेगा कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले
सकते हैं यानी कि एक एक में यानी ₹3 में
मेगा कॉन्टेस्ट तीन में हिस्सा ले सकते
हैं और अगर आप पहले नंबर पे रहे तो आपको
मिलेंगे ₹3 करोड़ प्लस एक Thar भी मिल रही
है तो भैया Thar भी मिल रही है इसके अलावा
आपको ₹3 करोड़ भी मिल रहे हैं इस वो भी ₹
में मतलब जाने में तो कुछ है नहीं आने में
करोड़ों है तो ऐसा ऑफर My 11 सर्किल के
अलावा कोई दे सकता है नहीं दे सकता तो यह
ऑफर हो गया लेकिन नए यूजर के लिए है और जो
मेरी डिस्क्रिप्शन से डाउनलोड करेगा उसी के लिए ऑफर है क्योंकि भैया लड़ के लाया
हूं ये ऑफर और कहीं नहीं मिलेगा ठीक है
भाई तो चलिए अब दोबारा मैच की तरफ चल लेते
हैं तो हेड टू हेड रिकॉर्ड हो गए अब जरा
पिच रिपोर्ट के बारे में बातचीत कर लें
लेकिन पिच रिपोर्ट से पहले एक चीज आपको
बता देता हूं कि राजस्थान रॉयल्स का
रिकॉर्ड गुवाहाटी में कैसा है क्योंकि ये
सेकंड होम ग्राउंड है राजस्थान रॉयल्स का
तो राजस्थान ने गुवाहाटी में कुल चार मैच
खेले हैं जिसमें दो में उसने जीत हासिल
करी है और दो में उसे हार का सामना करना
पड़ा है तो यानी कि ऐसा नहीं है कि बहुत
अच्छा रिकॉर्ड है ना ना ऐसा कुछ नहीं है अब पिच रिपोर्ट के बारे में बातचीत कर
लेते हैं तो ये मैच कहां होगा तो केकेआर
वर्सेस आरआर के बीच में यह मैच गुवाहाटी
के बरस्पारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला
जाएगा गुवाहाटी का यह मैदान बल्लेबाजों के
लिए स्वर्ग माना जाता है सुनिए स्वर्ग
माना जाता है क्योंकि यहां गेंद बल्ले पर
काफी अच्छे तरीके से आती है और इस मैदान
पर शॉट लगाना काफी आसान रहता है दूसरी
पारी में ओस का भी फैक्टर यहां पे बढ़
जाता है तो इसलिए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी
करना चाहेगी जो भी टीम टॉस जीतेगी क्योंकि
ड्यू फैक्टर के कारण दूसरी पारी में यहां
पर बल्लेबाजी करना हो जाता है आसान तो ये
हो गई पिच रिपोर्ट भी अब जरा इस स्टेडियम के गुवाहाटी के स्टेडियम के आंकड़े तो देख लें कि क्या कहते हैं ये आंकड़े वो भी
जरूरी है भाई वो भी दिखाना आपको जरूरी है
तो चलिए अगर गुवाहाटी स्टेडियम के आंकड़ों
के बारे में बातचीत करें आईपीएल में तो
यहां पर कुल चार मैच हुए हैं जिसमें से दो
मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम
जीती है एक में बाद में बल्लेबाजी करने
वाली टीम जीती है 180 रन पहली पारी का
एवरेज स्कोर है तो भाई जो दूसरी पारी का
एवरेज स्कोर है वो है 170 रन जो हाईएस्ट
स्कोर यहां पे चज़ हुआ है ये 145 रन हुआ है
ठीक है और जो लोएस्ट स्कोर डिफेंड हुआ है
वो 197 रन हुआ है भाई तो कुल मिलाकर मारे
जाओ मारे जाओ मारे जाओ और भाई 11 सर्किल
https://youtu.be/rVHj2k5EYHM?si=txEmeylgBcMbWEvW
का भाई दोबारा से याद दिला देता हूं डाउनलोड किया कि नहीं किया क्योंकि इतने
छोटे पूल साइज में ₹1 करोड़ जीतने का बहुत
ही यह स्वर्णिम अवसर है जो कहते हैं ना कि
गोल्डन चांस है बिल्कुल वही है तो अगर
जीतना है तो भैया डिस्क्रिप्शन में लिंक
दे रखा है फटाफट से जाइए और जॉइ कर लीजिए
माय 11 सर्किल कूपन कोड लगाइए और खुल के
खेलिए क्योंकि ऐसे ऑफर दोबारा कह रहा हूं
कोई और नहीं देता है प्लस और भी और भी चीज
है 20% आपको बोनस भी मिलेगा ठीक है भाई
₹1500 तक का आपको कैश बोनस एक्स्ट्रा
मिलेगा मतलब पैसा आ जाए पैसा यहां से भी आ
जाए ऊपर से भी लक्ष्मी माय 11 सर्किल दे
रही है लक्ष्मी के थ्रू और आप कह रहे हो
कि नहीं नहीं हमको डाउनलोड नहीं करना हमें https://tradinnews.com/wp-admin/post.php?post=64&action=edit
जितनातना ही नहीं है अरे भाई आईपीएल में यह मौके मिलते हैं और माय 11 सर्किल ही ये
मौके दे रही है कुछ शुभमन गिल जब बता रहे
हैं आपको कि भैया ₹1500 का बोनस ले लो 20%
का एक्स्ट्रा बोनस ले लो ₹3 करोड़ जीत लो
थार जीत लो क्यों नहीं जीतनी है आपको भाई
जीतना है तो डिस्क्रिप्शन में जाइए मेरे
ही डिस्क्रिप्शन से जाइए डाउनलोड कर लीजिए
तो अब माय 11 सर्किल की आपको टीम बता दूं
टीम भी तो बनानी है ना लेकिन ये फाइनल टीम
नहीं होगी फाइनल टीम आपको टेलीग्राम पर
मिलेगी टॉस के बाद जब मैं पिच देख लूंगा
तो ठीक है राजस्थान वर्सेस कोलकाता के बीच
में अगर टीम के बारे में बातचीत करें माय
11 सर्किल की तो ध्रुव जुरेल को मैंने
लिया है विकेटकीपर में और क्विंटन डिकॉक
को लिया है ध्रुव जरेल को लेना बनता है
पिछले मैच में जिस तरीके से इन्होंने
बल्लेबाजी करी है बल्लेबाजों में यशस्वी
जैसवाल को लिया है संजू सैमसन को लिया है
और अजिंक्य रहणे को लिया है ऑलराउंडर्स
में रेयान पराग है आंद्रे रसेल है और
सुनील नरेन है बॉलर्स की बात करें तो
तुषार देश पांडे महेश तिष्णा और वरुण
चक्रवर्ती को मैं अपनी टीम में शामिल कर
रहा हूं इस टीम का कप्तान कप्तान मैं बना
रहा हूं सुनील नारायण को और वाइस कैप्टन
मैं यशस्वी जैसवाल को बना रहा हूं अंत में
मैच कौन जीतेगा तो मुझे लगता है कि ये मैच
केकेआर की टीम जीत सकती है क्योंकि
राजस्थान की टीम की थोड़ी सी गेंदबाजी
मुझे वीक लग रही है बाकी तो टॉस के बाद
फाइनल मैं आपको बता ही दूंगा वीडियो को
लाइक करें चैनल को सब्सक्राइब करें अपने
भाई को यूं ही सपोर्ट करते रहिए बहुत-बहुत
शुक्रिया